सोलन: आईईसी विश्वविद्यालय में 5वीं बीबीएन बाइक राइड का होगा आयोजन
जिला सोलन के अटल शिक्षा कुंज स्थित आईईसी विश्वविद्यालय हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी हिमाचल प्रदेश राज्य स्थापना दिवस एवं गणतंत्र दिवस के अवसर पर दो दिवसीय बीबीएन बाइक राइड का भव्य आयोजन कर रहा है। इस वर्ष आयोजन का उद्देश्य "नशे को कहो ना" है, जो युवाओं को नशा विरोधी अभियान से जोड़ने का महत्वपूर्ण प्रयास सिद्ध होगा।
इस अवसर पर दिल्ली 'रॉयल एनफील्ड राइडर्स' के सहयोग से बाइक रैली का आयोजन किया जा रहा है, जो पहले दिन दिल्ली से आईईसी विश्वविद्यालय और दूसरे दिन बीबीएन में नशा मुक्ति और सामाजिक जागरूकता का संदेश देगी। इस अवसर पर आईईसी विश्वविद्यालय के विद्यार्थी भी नशा मुक्ति अभियान पर आधारित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं प्रेरक वक्तव्य प्रस्तुत करेंगे। आईईसी विश्वविद्यालय के कुलपति ने बताया कि यह आयोजन युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने बताया कि यह रैली न केवल एक साहसिक यात्रा होगी, बल्कि सामाजिक जागरूकता का प्रतीक भी बनेगी।
