सोलन: IEC विश्वविद्यालय में मनाया गया संविधान दिवस
अटल शिक्षा कुंज, स्थित आईईसी विश्वविद्यालय के लॉ विभाग ने “संविधान दिवस‑2025” के अवसर पर इस वर्ष की थीम ‘हमारा संविधान‑हमारा स्वाभिमान’ पर आधारित एक कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर छात्रों ने विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और विचारोत्तेजक भाषणों के माध्यम से संविधान के महत्व को उजागर किया। कार्यक्रम में पंजाबी, राजस्थानी और हरियाणवी नृत्य के साथ भांगड़ा, गायन, मज़ेदार स्किट और म्यूज़िकल चेयर जैसी प्रतियोगिताएँ आयोजित हुईं। छात्रों ने ‘राइट टू प्राइवेसी’ विषय पर आधारित एक विशेष स्किट प्रस्तुत किया, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा और यह कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण बना।
समारोह में उपस्थित प्रशासनिक अधिकारियों ने छात्रों से संविधान के मूल्यों, न्याय, समानता और बंधुता को अपनाने का आह्वान किया और संविधान को समझने व सम्मान करने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम युवा पीढ़ी में नागरिक जिम्मेदारी की भावना को मजबूत करते हैं।
