सोलन: न्यू ईयर के अवसर पर यातायात एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु जिला पुलिस सतर्क
नववर्ष के आगमन पर जिला सोलन में यातायात एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया है। न्यू ईयर के लिए जिला सोलन में बाहरी राज्यों एवं अन्य जिलों से बड़ी संख्या में पर्यटकों की आवाजाही रहेगी। जिसके चलते राष्ट्रीय राजमार्ग-05 (परवाणू से शालाघाट) तथा राष्ट्रीय राजमार्ग-205 (राजघाटी/दाड़लाघाट से बंगोरा) पर यातायात का दबाव अत्यधिक रहने की संभावना है। विशेष रूप से चायल, कसौली, अश्वनी खड्ड, सोलन मुख्यालय तथा शिमला की ओर जाने वाले मार्गों पर वाहनों की भारी आवाजाही रहेगी।
इसे ध्यान में रखते हुए सोलन पुलिस द्वारा नववर्ष के दौरान यातायात एवं कानून व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने हेतु विस्तृत एवं सुदृढ़ व्यवस्थाएँ की गई हैं। यातायात व्यवस्था के दौरान यातायात ड्यूटी पर तैनात सभी पुलिस के जवान वायरलेस सहित तैनात रहेंगे I सोलन पुलिस ने आम जनता एवं पर्यटकों से अपील की है कि वे अपने वाहनों को निर्धारित गति सीमा में, अपनी लेन में रहकर ही चलाएँ तथा किसी भी परिस्थिति में गलत दिशा में वाहन न चलाएँ। विशेष रूप से बड़ोग टनल में गलत दिशा से प्रवेश करने वालों के विरुद्ध कड़ी निगरानी रखी जा रही है। बड़ोग टनल सहित NH-05 एवं NH-205 पर CCTV कैमरे स्थापित हैं तथा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
नववर्ष के अवसर पर यातायात नियंत्रण हेतु NH-05 परवाणू प्रवेश द्वार तीन शिफ्टों में 10 से 15 पुलिस जवान तैनात रहेंगे साथ ही NH-05 दोहरी दीवार, सोलन में भी तीन शिफ्टों में 10 से 15 पुलिस जवान तैनात रहेंगे। सार्वजनिक सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से पुलिस प्रशासन द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग-05 पर गश्त व्यवस्था को पुनर्गठित किया गया है। इस योजना के तहत राष्ट्रीय राजमार्ग-05 को कुल सात बीटों में विभाजित किया गया है, ताकि हर क्षेत्र में प्रभावी निगरानी और त्वरित पुलिस कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके। बीट नं. 1: परवाणू (टिपरा) से दतयार तक, बीट नं. 2: दतयार से धर्मपुर तक, बीट नं. 3: धर्मपुर से बड़ोग टनल तक, बीट नं. 4: कुमारहट्टी से दोहरी दीवार (बड़ोग मार्ग से), बीट नं. 5: बड़ोग टनल से चम्बाघाट तक, बीट नं. 6: चम्बाघाट से कंडाघाट तक, बीट नं. 7: कंडाघाट से शालाघाट तक निर्धारित की गई है।
उक्त सभी बीटों में पुलिस गश्त पैदल एवं मोटरसाइकिल के माध्यम से निरंतर करवाई जाएगी। इसके अतिरिक्त उपमंडल दाड़लाघाट के अंतर्गत NH-205 को 02 बीटों में विभाजित किया गया है जो राजघाटी से दानोघाट तथा दानोघाट से बंगोरा तक है जो उक्त बीटों में तीन शिफ्टों में पैदल व मोटरसाइकिल पर गश्त सुनिश्चित की गई है जहाँ पर पुलिस थाना दाड़लाघाट व अर्की से पुलिस के जवानों की तैनाती की गई है ी पर्यटन नगरी चायल में नववर्ष के अवसर पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। कसौली में भी पर्यटकों की अधिक संख्या को देखते हुए यातायात को नियंत्रित करने के लिए विशेष योजना बनाई गई है। इसके अलावा धर्मपुर से कसौली तक पुलिस गश्त पैदल एवं मोटरसाइकिल द्वारा करवाई जाएगी। प्रमुख पर्यटन स्थलों की निगरानी हेतु ड्रोन कैमरों का भी प्रयोग किया जाएगा।
वहीं आपात स्थितियों से त्वरित निपटान हेतु QRT (Quick Reaction Team) की तैनाती धर्मपुर, कसौली, परवाणू, चायल में की गई है। इसके अतिरिक्त एक पुलिस बस पुलिस थाना धर्मपुर में तैनात रहेगी, जो टिपरा से शालाघाट तक राष्ट्रीय राजमार्ग पर पुलिस जवानों की अतिरिक्त टुकड़ियों के साथ दो शिफ्टों में गश्त करेगी। हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए 3 विशेष वाहन (एक इंटरसेप्टर एवं दो इलेक्ट्रिक वाहन), जो लेजर स्पीड गन, एल्को-सेंसर, GPS एवं आधुनिक तकनीकों से लैस हैं, को NH-05 की विभिन्न बीटों पर 24x7 तैनात किया गया है। इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय उच्च्मार्गों पर मोटर साइकिल राइडरों को भी तैनात किया गया है जो भी पर्यटकों की हर गतिविधियों पर नजर रखेंगे।
जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु सशस्त्र पुलिस बल की 02 रिजर्व टुकड़ियों के करीब 60 जवानों की टीम को विभाजित कर पुलिस थाना परवाणू, धर्मपुर, कसौली, कंडाघाट, चायल एवं सदर सोलन में तैनात किया गया है। इसके अतिरिक्त नववर्ष के उपलक्ष्य में जिला पुलिस द्वारा यातायात व कानून व्यवस्था बनाये रखने व लोंगों/पर्यटकों की सुरक्षा हेतू पुलिस के 7/8 वाहनों व 10/12 मोटर साइकिलों को तैनात किया गया है I
