सोलन: मालिक की गाड़ी छोड़ भागा चालक गिरफ्तार, वर्ष 2014 से जुड़ा है मामला
परवाणू पुलिस को अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में बड़ी सफलता मिली है। दिनांक 30 दिसंबर 2025 को पुलिस थाना परवाणू में गठित पी.ओ. सैल की टीम ने एक आरोपी को पंजाब के पठानकोट क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान सतीश कुमार उर्फ प्रताप सिंह (34 वर्ष), पुत्र देव राज, निवासी गाँव धारबर्था, डाकखाना स्वारघाट, तहसील नैनादेवी, जिला बिलासपुर (हि.प्र.) के रूप में हुई है। आरोपी के विरुद्ध अभियोग संख्या 141/2025 दिनांक 30-12-2025 को धारा 209 व 269 बीएनएस के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस के अनुसार, यह मामला वर्ष 2014 से जुड़ा हुआ है। दिनांक 4 फरवरी 2014 को कसौली निवासी वीरेंद्र सिंह ने पुलिस थाना परवाणू में शिकायत दर्ज करवाई थी। शिकायत में बताया गया था कि उन्होंने अपनी गाड़ी कैंटर यूनियन परवाणू में लगा रखी थी, जिस पर सतीश कुमार को चालक के रूप में नियुक्त किया गया था। 8 जनवरी 2014 को चालक परवाणू से सामान लोड कर गोरखपुर गया, लेकिन माल उतारने के बाद न तो वह वापस लौटा और न ही उसका मोबाइल फोन चालू मिला।
शिकायत के आधार पर पुलिस थाना परवाणू में अभियोग संख्या 12/2014 दिनांक 04-02-2014 को धारा 406 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया। जांच के दौरान सामने आया कि आरोपी 8 जनवरी 2014 को कामली स्थित इंटरप्राइजेज फैक्ट्री से 105 बॉक्स गैस चूल्हों का लोड लेकर गोरखपुर पहुँचा, जहाँ उसने माल उतारने के बाद संबंधित फर्म से किराया प्राप्त किया। इसके बाद उसने मालिक की अनुमति के बिना विभिन्न फर्मों के लिए माल ढुलाई कर कुल ₹45,450 का किराया वसूल किया, जिसे अपने मालिक को न देकर गबन कर लिया। बाद में आरोपी शिकायतकर्ता की गाड़ी फिरोजाबाद में छोड़कर फरार हो गया।
पर्याप्त साक्ष्यों के आधार पर आरोपी को उस समय गिरफ्तार कर आरोपपत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया गया था। बाद में वह न्यायालय से जमानत पर रिहा हो गया। हालांकि, ट्रायल के दौरान बार-बार समन जारी होने के बावजूद आरोपी न्यायालय में उपस्थित नहीं हुआ, जिस पर माननीय न्यायालय द्वारा उसे भगोड़ा अपराधी घोषित कर दिया गया। भगोड़े आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस थाना परवाणू की टीम लगातार प्रयास करती रही, लेकिन आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिए अपने ठिकाने बदलता रहा। अंततः 30 दिसंबर 2025 को उसे पठानकोट (पंजाब) से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपी को आज 31 दिसंबर 2025 को माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है। मामले में आगे की जांच जारी है।
