सोलन: 21 दिसम्बर को इन क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित, देखें लिस्ट
हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड, सोलन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार आवश्यक रखरखाव कार्य के चलते 21 दिसंबर 2025 को 33 के.वी. कथेड़ तथा 33 के.वी. कंडाघाट फीडर के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी वरिष्ठ अधीक्षण अभियंता सोलन राहुल वर्मा ने दी।
उन्होंने बताया कि 21 दिसंबर 2025 को दोपहर 12.00 बजे से 12.30 बजे तक माल रोड, अपर बाजार, पुराना उपायुक्त कार्यालय, आनंद कॉम्प्लेक्स, न्यायालय परिसर, लोक निर्माण विभाग कॉलोनी, क्लीन, सेर क्लीन, सनी साइड, विवांता मॉल, चिल्ड्रन पार्क, पुस्तकालय, क्षेत्रीय अस्पताल, अस्पताल मार्ग, फॉरेस्ट रोड, जौणाजी, शिल्ली, अश्वनी खड्ड, दामकड़ी, फशकना, फ्लाई, मेला मैदान, हरट, बेल, नेरी, गण की सेर, जबलाटी, मनसार, झोखड़ी, हॉट मिक्स प्लांट के आसपास के क्षेत्र, ग्राणी, सलोगड़ा के कुछ क्षेत्र, सेवला, बरड़ बस्ती, ब्रूरी, तरण-तारण ढाबा, पडग, विनसम होटल, दाउंसी, ग्लूथ, कोधारी, कोठी, कथोग, बजरोल, नडोह, शामती, डमरोग, ऑफिसर कॉलोनी, कोटला नाला, कथेड़, मिनी सचिवालय, लकड़ बाजार, गंज बाजार, शिल्ली मार्ग, उपायुक्त आवास क्षेत्र, मोहन कॉलोनी, मधुबन कॉलोनी, हरि मंदिर क्षेत्र, राजगढ़ मार्ग, नगर निगम क्षेत्र, रेनॉल्ट शोरूम व इसके आसपास के क्षेत्र, चौक बाजार, सर्कुलर मार्ग, धोबीघाट, आईटीआई, पुराना बस अड्डा, सेंट ल्यूक्स स्कूल, अम्बुशा होटल, चेस्टर हिल्स, अमित अपार्टमेंट्स, सुंदर सिनेमा, जौणाजी मार्ग, राजकीय महाविद्यालय, ठोडो मैदान क्षेत्र सहित अन्य संबंधित क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
इसके अतिरिक्त 21 दिसंबर 2025 को प्रातः 11.00 बजे से 11.30 बजे तक तथा दोपहर 2.00 बजे से 2.30 बजे तक कंडाघाट, दोलग, परोंथा, डेढ़ घराट, शनेच, टिक्कर, मही, सिरीनगर, हाथो, पलेच, शलुमणा, हिमुडा, वाकनाघाट, छावशा, डुमैहर, कोट, क्वारग, कोठी, भारा, आंजी ब्राह्मणा, सैंज, गोग, कैथलीघाट, शालाघाट, क्यारी बंगला, बीशा, बाशा, सुरो, जेपी विश्वविद्यालय, चायल, दोची, मिलिट्री स्कूल, जीतनगर, आलमपुर, भलावग, हिन्नर, कुरगल, मिहाणी, बिनू, डुबलू, नगाली सहित आसपास के क्षेत्रों में भी विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। राहुल वर्मा ने कहा कि खराब मौसम अथवा अन्य कारणों से निर्धारित तिथि व समय में परिवर्तन संभव है। उन्होंने प्रभावित क्षेत्रों के उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।
