सोलन: नालागढ़ पुलिस स्टेशन के बाहर धमाका, क्षेत्र में मचा हड़कंप
सोलन जिला के नालागढ़ पुलिस स्टेशन के बाहर एक जोरदार धमाका हुआ। धमाके की आवाज दूर-दूर तक सुनाई दी, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। इस धमाके से नालागढ़ पुलिस स्टेशन और पास स्थित सैनिक भवन की खिड़कियों के शीशे टूट गए। घटना की सूचना मिलते ही एसपी बद्दी सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और पड़ताल शुरू की। फोरेंसिक टीम भी घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि धमाका किस चीज से हुआ और इसके पीछे क्या कारण था। पुलिस जांच में जुट गई है। पुलिस ने आसपास के क्षेत्र को खाली करवा दिया है और क्षेत्र को सील कर दिया गया है। नालागढ़ के विधायक हरदीप सिंह बावा ने धमाके की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस के सीनियर अधिकारियों से बात हुई है। इसकी जांच की जा रही है।
