सोलन: 49 बार रक्तदान करने वाले विजय भट्टी को प्रदेश सरकार ने किया सम्मानित
गणतंत्र दिवस के अवसर पर सोलन जिला स्तर पर आयोजित भव्य समारोह में मात्र 33 वर्ष की आयु में 49 बार रक्तदान करने वाले युवा विजय भट्टी को हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित किया गया। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल ने भट्टी को सम्मान पत्र एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। इस अवसर पर विधायक अर्की संजय अवस्थी, विधायक कसौली विनोद सुल्तानपुरी, जोगिंद्रा सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक सोलन के चेयरमैन मुकेश शर्मा सहित अन्य अतिथि उपस्थित रहे।
विजय भट्टी सोलन जिला के निवासी हैं, और सोलन हेल्पिंग सोसायटी के संस्थापक भी है, जहां उन्होंने 65000 से ज्यादा जरूरतमंद को रक्त मुहैय्या करवाया है। संस्थापक विजय भट्टी ने रक्तदान को एक आदत बनाकर समाज सेवा में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। यह सम्मान न केवल उनके व्यक्तिगत प्रयासों की पहचान है, बल्कि उन सभी स्वयंसेवी रक्तदाताओं के लिए प्रेरणा स्रोत है जो बिना किसी अपेक्षा के दूसरों की जान बचाने में लगे रहते हैं।
समारोह में रक्तदान की महत्वपूर्णता पर जोर देते हुए कहा गया कि रक्त किसी की जिंदगी बचा सकता है। आयोजकों ने सभी युवाओं से अपील की कि वे नियमित रूप से रक्तदान करें और इस नेक कार्य को बढ़ावा दें। विजय भट्टी ने इस मौके पर आभार व्यक्त करते हुए कहा, “यह सम्मान मेरे लिए बहुत गर्व की बात है। यह मेरे परिवार, मित्रों और सभी सहयोगियों के समर्थन का परिणाम है। मैं भविष्य में भी रक्तदान जारी रखूंगा और अधिक से अधिक लोगों को प्रेरित करूंगा।” हिमाचल प्रदेश सरकार और सोलन जिला प्रशासन द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम ने रक्तदान जागरूकता को नई ऊर्जा प्रदान की है।
