सोलन: पुलिस गश्त के दौरान 378 ग्राम चरस के साथ युवक गिरफ्तार
पुलिस थाना परवाणू की टीम द्वारा गश्त के दौरान एक युवक से 378 ग्राम चरस बरामद की गई। पुलिस टीम थाना परवाणू के क्षेत्र में गश्त एवं अपराधों की रोकथाम हेतु रवाना थी। इसी दौरान उक्त टीम को गुप्त सूत्रों से सूचना मिली कि भूपेन्द्र नामक युवक परवाणू क्षेत्र में चरस बेचने का कार्य करता है तथा उसके पास भारी मात्रा में चरस है, जिसे वह परवाणू क्षेत्र में सप्लाई करने की फिराक में है। प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त युवक को काबू किया गया। पूछताछ पर उसका नाम व पता भूपेन्द्र सिंह पुत्र प्रेम सिंह, निवासी गाँव सराची, डाकखाना कल्हानी, तहसील थुनाग, जिला मंडी (हि.प्र.), उम्र 31 वर्ष पाया गया।
इस संबंध में पुलिस थाना परवाणू में उपरोक्त अभियोग एफआईआर नंबर 140/2025 दिनांक 29 दिसंबर 2025 को धारा 20 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत दर्ज किया गया है। अभियोग के अन्वेषण के दौरान आरोपी भूपेन्द्र सिंह को गिरफ्तार किया गया, जिसे आज दिनांक 30-12-2025 को माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है। गिरफ्तार आरोपी के पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड की जांच की जा रही है। मामले में जांच जारी है।
