ठियोग: 26.030 ग्राम चिट्टा के साथ 2 गिरफ्तार, NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज
पुलिस टीम ने सोमवार शाम गश्त के दौरान 2 युवकों को 26.030 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया। यह मामला एनडी एंड पीएस अधिनियम की धारा 21, 29 के तहत दर्ज किया गया है। एएसआई रंजय सिंह, प्रभारी थाना ठियोग ने यह जानकारी दी है उन्होंने बताया कि एक विश्वसनीय सूचना के आधार पर कोटखाई निवासी राजन डोगरा और आयुष नामक दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। दोनों व्यक्ति ठियोग बाईपास स्थित शराब ठेके के पास कार संख्या HP09C-6562 (ऑल्टो) में बैठे थे और चिट्टे की खरीद-फरोख्त में लिप्त थे।
पूछताछ करने पर, चालक की ओर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम राजन डोगरा पुत्र स्वर्गीय नंद लाल डोगरा, निवासी ग्राम गवाच, डाकघर कलबोग, तहसील कोटखाई, जिला शिमला, हिमाचल प्रदेश, उम्र 28 वर्ष और दूसरे व्यक्ति ने आयुष पुत्र प्रकाश चंद, निवासी ग्राम बटावदा, डाकघर कलबोग, तहसील कोटखाई, जिला शिमला, हिमाचल प्रदेश, उम्र 21 वर्ष बताया। आरोपियों और स्वतंत्र गवाहों की उपस्थिति में वाहन की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान, कार से 26.030 ग्राम चिट्टा/हेरोइन बरामद की गई। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की जाँच जारी है और आरोपियों को आज अदालत में पेश किया जाएगा।
