ठियोग: मास्टर ट्रेनर सोनिका ने कथोग स्कूल में छात्रों को आर्ट एंड क्राफ्ट की दी जानकारी
मतियाना ब्लॉक के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कथोग में (SUPW) सोसाइटी द्वारा छात्राओं को आर्ट एंड क्राफ्ट के बारे में जानकारी दी गई। यह जानकारी यूजफुल प्रोडक्टिव वर्क के मास्टर ट्रेनर सोनिका ने नवीं से 12वीं कक्षा की छात्राओं को दी। ड्राइंग मास्टर प्रेमदीप कटोच की देखरेख में आर्ट एंड क्राफ्ट के प्रोडक्ट तैयार कर विद्यार्थियों को प्रोत्साहित भी किया।
प्रधानाचार्य डॉक्टर संदीप चौहान ने बच्चों की ओर से तैयार किए प्रोडक्ट्स को खूब सराहा। मास्टर ट्रेनर सोनिका ने बताया कि (SUPW) सोसाइटी यूजफुल प्रोटेक्टिव वर्क एक शैक्षणिक अवधारणा है जो छात्रों को समाज के लिए उपयोगी काम और सामुदायिक सेवा में शामिल करती है। इस अवसर पर अन्य अध्यापक सोहनलाल, नरेश कुमार, ओम प्रकाश जस्टा, मनोज अत्री और कंवर सिंह मौजूद रहे।
