शिमला में स्कूल जा रहे तीन बच्चों पर आवारा कुत्तों ने किया हमला, तीनों को पहुंचाया IGMC

शिमला में आज सुबह आवारा कुत्तों के एक झुंड ने स्कूल जा रहे तीन मासूम बच्चों पर हमला कर दिया, जिससे दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना सुबह करीब 7 से 8 बजे के बीच ढली टनल के पास हुई, जब बच्चे अपने स्कूल की ओर जा रहे थे। जानकारी के अनुसार, अचानक लावारिस कुत्तों के झुंड ने बच्चों पर हमला कर दिया, जिससे उनके पैरों पर गहरे घाव आए हैं। हमले में लहूलुहान हुए तीनों बच्चों को तुरंत उपचार के लिए आईजीएमसी अस्पताल ले जाया गया। इस घटना से आक्रोशित एक स्कूली छात्र के पिता, कर्मचंद भाटिया, नगर निगम मेयर कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए। उन्होंने अपना गुस्सा व्यक्त करते हुए कहा कि शहर में आवारा कुत्तों के हमले की घटनाएं आम हो गई हैं। उन्होंने कहा कि आज मेरे बेटे और अन्य बच्चों को कुत्तों ने काटा है, लेकिन नगर निगम इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रहा है। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि कब तक यह सिलसिला चलता रहेगा? उन्होंने नगर निगम से इस समस्या पर तत्काल ध्यान देने की मांग की। मामले की गंभीरता को देखते हुए मेयर सुरेंद्र चौहान ने कहा कि इस घटना को आज नगर निगम हाउस की बैठक में उठाया जाएगा और इस समस्या के समाधान के लिए उचित कदम उठाए जाएंगे।