20 दिसंबर को हिमाचल दौरे पर रहेंगे केंद्रीय मंत्री अमित शाह, जानें वजह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 20 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के दौरे पर रहेंगे। उनके आगमन को लेकर ज्वालामुखी क्षेत्र सहित आसपास के इलाकों में प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। वीआईपी मूवमेंट के मद्देनजर सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को लेकर विशेष इंतजाम किए गए हैं, वहीं कई मार्गों पर अस्थायी तौर पर यातायात प्रतिबंध और डायवर्जन लागू किए गए हैं।
20 दिसंबर 2025 को कांगड़ा जिले के सपड़ी स्थित SSB प्रशिक्षण केंद्र में सीमा सशस्त्र बल (BSF) का स्थापना दिवस समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। फिलहाल उनके किसी अन्य राजनीतिक कार्यक्रम में भाग लेने को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। गृह मंत्री के दौरे से पहले जिला प्रशासन और पुलिस विभाग द्वारा सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था की रिहर्सल भी की जाएगी, ताकि कार्यक्रम के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो। सुरक्षा को देखते हुए सुबह 11:15 बजे से लेकर कार्यक्रम स्थल पर मुख्य अतिथि के पहुंचने तक, तथा दोपहर 2 बजे के बाद कार्यक्रम समाप्ति और वापसी तक, कुछ प्रमुख सड़कों पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी।
हालांकि, आपातकालीन और मेडिकल सेवाओं के लिए वैकल्पिक मार्ग खुले रखे जाएंगे। पुलिस प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि वे प्रतिबंधित मार्गों से बचें, वैकल्पिक रास्तों का इस्तेमाल करें और प्रशासन का सहयोग करें। किसी भी आपात स्थिति में लोग थाना ज्वालामुखी (01970-222322) पर संपर्क कर सकते हैं।
