चंबा-साहो मार्ग पर वाहन दुर्घटनाग्रस्त, दो लोगों की मौ**त
( words)
चंबा-साहो मार्ग पर एक कार दुर्घटनाग्रस्त होने से दो लोगों की मौत हो गई। हादसा बुधवार आधी रात का बताया जा रहा है। गुरुवार सुबह चंबा के लिए आ रही बस की सवारियों ने नाले में कार को देखकर लोगों को सूचित किया। इसके बाद सदर थाना चंबा में हादसे की सूचना दी गई। सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक चंबा, विजय सकलानी ने बताया कि साहो मार्ग पर एक वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना प्राप्त हुई है। पुलिस बल को तुरंत मौके पर भेज दिया गया है। फिलहाल प्राथमिकता शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की है।
