विमल नेगी मौत मामला: सदर थाना शिमला में डिलीट हुआ था पेन ड्राइव का डाटा

शिमला के सदर पुलिस थाने के भीतर ही विमल नेगी की पेन ड्राइव का डाटा डिलीट किया गया था। इस कारनामे को अंजाम दिया था ASI पंकज ने जो फिलहाल न्यायिक हिरासत में है। बताया जा रहा है थाने की CCTV फुटेज से बरामद रिकॉर्डिंग से इसके पुख्ता सबूत एजेंसी के हाथ लगे हैं। यानी जांच करने वाली पुलिस के लोग ही सबूत मिटाने की कारस्तानी में जुटे थे। CBI के मुताबिक विमल नेगी को आत्महत्या के लिए उकसाने के षड्यंत्र में एक से अधिक व्यक्ति शामिल हैं।
CBI के अनुसार ASI पंकज शर्मा बार-बार अपना अपना बयान बदल रहा है। बताया जा रहा है की वो पहले दिल्ली में जांच के दौरान पॉलीग्राफ और नार्को टेस्ट के लिए तैयार था। इसके लिए लिखित में स्वीकार भी किया। लेकिन अदालत के समक्ष इससे इन्कार कर दिया।
बहरहाल उस पेन ड्राइव में क्या डाटा था ? फॉर्मेट करने से पहले उसने डाटा कहां सेव करके रखा ? और सबसे जरूरी किसके कहने पर पंकज ने ये किया, इस पर से पर्दा उठने का इन्तजार है। उधर विपक्ष लगतार इस मामले पर हमलावर है। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा की थाने में पेन ड्राइव कौन फॉर्मेट करवा रहा था ? ये किसके इशारे पर हुआ ? जयराम ने विमल नेगी मामले से जुड़े अधिकारियो को महत्वपूर्ण पदों पर पोस्टिंग देने पर भी सरकार पर निशाना साधा है।