एवरेस्ट पर्वतारोही सम्मेलन में हिमाचल की बेटी बलजीत कौर को किया सम्मानित
( words)
नेपाल में हाल ही में आयोजित अंतरराष्ट्रीय एवरेस्ट पर्वतारोही सम्मेलन में भारत के 10 पर्वतारोहियों को सम्मानित किया गया, जिसमें हिमाचल प्रदेश की बेटी बलजीत कौर भी शामिल हैं। यह सम्मान 100 से अधिक पर्वतारोहियों को एवरेस्ट फतह के उपलक्ष्य में दिया गया। बलजीत कौर ने बताया कि उन्हें "एवरेस्ट एलायंस नेपाल" द्वारा आयोजित इस सम्मेलन में सम्मानित किया गया है, जो उनके लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि भारत के अन्य 9 पर्वतारोहियों के साथ वे भी इस सम्मान के पात्र बनी हैं।नेपाल के पर्यटन, संस्कृति और नागरिक उड्डयन मंत्री बद्री पांडे ने 29 मई को अंतरराष्ट्रीय एवरेस्ट दिवस से पहले नेपाल और अन्य देशों के पर्वतारोहियों को सम्मानित किया। मंत्री पांडे ने कहा कि नेपाल सरकार पर्वतीय पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ-साथ पर्वतारोहियों की सुरक्षा और हिमालय की संरक्षण को भी प्राथमिकता देती है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि आने वाली पीढ़ियों के लिए पहाड़ों की सुरक्षा बेहद जरूरी है। इस कार्यक्रम में नेपाल के अलावा भारत, चीन, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, सिंगापुर, फिलीपीन, फलस्तीनी क्षेत्र, ब्रिटेन समेत कई अन्य देशों के पर्वतारोहियों को प्रशंसा प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।
Sign up for the latest of First Verdict
Get the latest news, articles, exclusive insights and much more right in your inbox!