हिमाचल के लोकप्रिय गायक एसी भारद्वाज ने जन्मदिन पर रिलीज किया नया गाना 'रेट्रो वाइब 2'

** बॉलीवुड के कुछ पुराने सुपरहिट गानों का मैशअप है यह गीत
** कैरॉन ने संगीत, प्रिंस हैरी ने निर्देशन, विकास ने किया संपादन
हिमाचल प्रदेश के लोकप्रिय गायक एसी भारद्वाज ने अपने जन्मदिन पर नए गाने 'रेट्रो वाइब 2' को यू-ट्यूब पर रिलीज किया है। यह गाना बॉलीवुड के कुछ पुराने सुपरहिट गानों का मैशअप है, जो उनके फैन्स की मांग पर बनाया गया है।
इस गाने को कैरॉन ने संगीत दिया है, वहीं प्रिंस हैरी के निर्देशन में इसे फिल्माया गया है, जबकि विकास भारद्वाज ने इसे संपादित किया है। रेमेश राजनु लाइन प्रोड्यूसर हैं और प्रिया गौतम के मैनेजमेंट के अंतर्गत इसे तैयार किया गया है।
गाने के बारे में बताते हुए एसी भारद्वाज ने कहा, 'मैं हमेशा अपने प्रशंसकों के साथ कुछ नया करने के लिए उत्सुक रहता हूं। रेट्रो वाइब टू एक खास मौका है, जिसमें हमने पुराने गानों को नए और मॉडर्न ढंग से पेश किया है। मुझे उम्मीद है कि यह गाना मेरे प्रशंसकों को पसंद आएगा।