सुजानपुर : हिमांशु भट्टी ने अलग अंदाज में किया केजरीवाल का स्वागत
( words)
फर्स्ट वर्डिक्ट । सुजानपुर
लंबागांव से संबंध रखने वाले युवा कलाकर हिमांशु भट्टी ने आम आदमी पार्टी के संयोजक के देवभूमि हिमाचल प्रदेश में आने पर अपने अलग अंदाज में स्वागत किया है। युवा कलाकार हिमांशु भट्टी पहले भी कई हस्तियों के स्केच बना चुका है, जिसमें विक्रमादित्य, स्व. पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह, विपिन रावत, लांस नायक विवेक, बाबा हंस राज रघुबंशी, शिवानी ठाकुर, लता मंगेशकर और भी कई महान हस्तियों के सकैच बना चुका है। हिमांशु चंडीगड़ के सरकारी आदर्श स्कूल आठवीं का छात्र है व कई प्रतियोगिताओं में भी स्कूल व प्रदेश का नाम रोशन कर चुका है। उन्होंने बताया कि उनको इसकी प्रेरणा स्कूल अध्यापकों के साथ परिवार से मिलती है।
