ज्वालामुखी के डॉक्टर हिमांशु कौंडल को टोरंटो कैनेडा में मिला युवा अन्वेषक पुरस्कार

उपमंडल ज्वालामुखी से सम्बन्ध रखने वाले डॉक्टर हिमांशु कौंडल जो कि वर्तमान में एम्स दिल्ली में अपनी सेवाएं दे रहे हैं उन्हें स्वास्थ्य सेवाओं और अनुसंधान में उत्कृष्ट नवाचार (इनोवेशन) के लिए यंग इन्वेस्टिगेटर अवार्ड से सम्मानित किया गया है। टोरंटो, कनाडा में वर्ल्ड स्ट्रोक संस्था द्वारा आयोजित 15वीं वर्ल्ड स्ट्रोक कांग्रेस 2023 में उन्हें इस अवार्ड से नवाजा गया है। वहीं अवार्ड के साथ 1000 अमेरिकी डॉलर की राशि पुरस्कार के रूप में उन्हें प्रदान की गई है। बता दें कि यह पुरुस्कार विश्व के विकासशील देशों में से कुल 20 स्वास्थ्य पेशेवरों (Health Professionals) को दिया जाता है जिन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं और अनुसंधान में उत्कृष्ट नवाचार (इनोवेशन) से गंभीर रोगों के खतरे को कम करने में व उसके शीघ्र निदान में अहम भूमिका निभाई है। 106 देशों से प्रतिभागियों ने टोरंटो, कनाडा में आयोजित 15वीं वर्ल्ड स्ट्रोक कांग्रेस 2023 में भाग लिया। वहीं जानकारी देते हुए ज्वालामुखी विकास सभा के महासचिव राकेश चंद्र ने कहा कि इस पुरस्कार के लिए डॉक्टर हिमांशु का चुना जाना पूरे हिमाचल प्रदेश और ज्वालामुखी के लिए गौरव का क्षण है। इस उपलब्धि के लिए ज्वालामुखी विकास सभा ने डॉ. हिमांशु कौंडल को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।