ढलियारा कॉलेज में मनाया हिंदी दिवस, हिंदी भाषा की महत्ता पर डाला प्रकाश

राजकीय महाविद्यालय ढलियारा के हिंदी विभाग द्वारा आयोजित हिंदी पखवाड़ा के उपलक्ष्य में हिंदी दिवस समारोह का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डॉ. रक्षपाल जिंदल ने की। समारोह का आरंभ दीप प्रज्ज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ हुआ। इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्या डॉ. अंजू रानी चौहान भी उपस्थित रहीं। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में मुख्यातिथि ने हिंदी के महत्व संबंधी जानकारी विद्यार्थियों को प्रदान की। महाविद्यालय प्राचार्या ने हिंदी दिवस के उपलक्ष्य पर विद्यार्थियों को हिंदी के उपयोग एवं आज के युग में अनुवाद हिंदी का कितना महत्व है, के संबंधित अपना वक्तव्य प्रस्तुत किया।
यह हिंदी दिवस समारोह महाविद्यालय की स्वर्ण जयंती समारोह की एक प्रमुख कड़ी के रुप में आयोजित किया गया, जिसके अन्तर्गत हमारी विशिष्ट अतिथि और महाविद्यालय की पूर्व हिंदी प्राध्यापिका डॉ. रेखा डढवाल ने आनलाइन माध्यम से जुड़ कर विद्यार्थियों को अपने आशीर्वचनों के साथ उनके द्वारा प्रस्तुत गजल की प्रस्तुति ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसी मध्य महाविद्यालय के पूर्व छात्र वीरेंद्र डढवाल ने काव्य पाठ की प्रस्तुति दी। आज के हिंदी दिवस के अवसर पर नारा लेखन प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, काव्य पाठ एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों ने बढ़चढ़ कर प्रतियोगिताओं में भाग लिया। मंच संचालन हिंदी विभाग की प्राध्यापिका डॉ. आरती कौशल ने किया।
निर्णायक मंडल की भूमिका में प्रो. कंचन, प्रो. सुरेश तथा प्रो. देवेन उपस्थित रहे। महाविद्यालय के हिन्दी विभाग की अध्यक्षा प्रो. वंदना राणा ने उपस्थित मुख्य अतिथि महोदय, प्राचार्या महोदय एवं समस्त प्राध्यापक वर्ग का धन्यवाद करते हुए सभी प्रतिभागियों को हिंदी दिवस की बधाई और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। प्रतियोगिताओ में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वालें सभी विजेताओं को मुख्य अतिथि द्वारा पुरुस्कृत किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. स्वदीप सूद, डॉ. गुलशन धीमान,प्रो. सुशील, प्रो.सुनीता, प्रो.संजीव, प्रो.ब्रजेशवर, प्रो.अनीता, प्रो.शयाम कालिया व अन्य उपस्थित रहे।