डाडासीबा कॉलेज में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया हिंदी दिवस

राजकीय महाविद्यालय डाडासीबा में प्राचार्य महोदय डॉ. जितेंद्र कुमार के दिशा निर्देश में हिंदी दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का मंच हिंदी विभाग के प्रो. देवेंद्र सिंह ने किया। इस दिन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डाडासीबा के प्रधानाचार्य सुर्दशन कुमार विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए निकटतम राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला का भी एक विशेष योगदान रहा। विद्यालय और महाविद्यालय के छात्रों ने संयुक्त रूप से भाषण, कविता वाचन, रंगोली, चित्रकला और रंगोली जैसी प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर भाग लिया। महाविद्यालय की तरफ से निर्णायक मंडल की भूमिका प्रो खेम चांद, प्रो शीतल देवी और स्कूल की तरफ से शिखा, रीता और सुनीता ने निभाई। इस कार्यक्रम में प्रो. रामपाल, प्रो. खेमचंद और प्रो.शीतल देवी, रामदयाल भी उपस्थित रहे।