जयसिंहपुर कॉलेज में धूमधाम से मनाया हिंदी दिवस

कंवर दुर्गा चंद राजकीय महाविद्यालय जयसिंहपुर में आज हिंदी दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ. प्रदीप कुमार कौंडल ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने हिंदी भाषा के महत्व एवं राज भाषा हिंदी पर एक विस्तृत व्याख्यान दिया। उन्होंने कहा कि हिंदी भारत में संपर्क भाषा का कार्य करती है और कुछ हद तक पूरे भारत में आमतौर पर एक सरल रूप में समझी जाने वाली भाषा है। हिंदी की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि यह जो बोली जाती है वही लिखी और पढ़ी भी जाती है जो अन्य भाषाओं के संदर्भ में नहीं है। प्राचार्य ने बताया कि हिंदी को सशक्त बनाने के लिए हमें अपनी व्यवस्था और व्यवहार दोनों में प्रतिदिन हिंदी को शामिल करना होगा।
इस उपलक्ष्य पर राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी प्रो. विकास कलोत्रा एवं दर्शन विभाग की प्राध्यापिका प्रो. रजनी देवी के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों के लिए हिंदी दिवस क्यों मनाया जाता है? विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में छात्रों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया तथा अपने भाषण के माध्यम से हिंदी भाषा का महत्व समझाया। भाषण प्रतियोगिता में महाविद्यालय की छात्रा अंबिका ने प्रथम और साधना ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में प्रो. रविंदर कुमार, प्रो. विकास कलोत्रा, डॉ. इंदर कुमार, प्रो. रजनी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु प्राचार्य ने एनएनएस के कार्यक्रम अधिकारी प्रो. विकास कलोत्रा, प्रो. रजनी, उपस्थित प्राध्यापकों व छात्रों को बधाई दी।