हिन्दू सर्व समाज धार्मिक व समाजिक संगठन पंजीकृत काँगड़ा ने मुख्यमंत्री को दिया मांग पत्र

मनाेज कुमार। कांगड़ा
आज सुबह ठीक 11 बजे क़े करीब मुख्य मन्त्री हिमाचल प्रदेश श्री जय राम ठाकुर को संगठन की तरफ से संगठन क़े अध्यक्ष श्याम वर्मा क़े नेतृत्व में मांग पत्र सौपा.सर्व प्रथम अध्यक्ष ने अपने संगठन की मुख्य गतिविधियों से अवगत कराया.ओर आगामी गतिविधियों पर चर्चा की.मांग पत्र में मुख्य रूप से 4 मांगो पर जोर दिया
उन्हाेंने कहा कि हिन्दू सर्व समाज धार्मिक व समाजिक संगठन काँगड़ा क़े महासचिव श्री विनय गुप्ता द्वारा अपने माता पिता की स्मृति पर भगवान वाल्मीकि की मूर्ति स्थापना पर मांग की.मूर्ति राजस्थान से 1.20 लाख की संगमरमर मूर्ति आ गई.जिसे शीघ्र ही स्थापित करवाना की मांग की।
उन्हाेंने कहा कि आज कल क़े हालत क़े अनुसार आजकल की युवा पीढ़ी अपनी सनातनी धरोहर को खो रहे हैं बच्चो को अपने इतिहास की जानकारी बहुत कम हैं जिस प्रकार से मदरसो में कुरान. क्रिसचन स्कूल में बाइबल पढ़ाई जाती हैं इसी प्रकार से हिन्दू सरकारी स्कूलों में 5 से 10वी तक एक पीरियड धार्मिक पुस्तकों को पढ़ाना चाहिए.जैसे गीता.रामायण व अन्य धार्मिक विषयों पर ध्यान देना चाहिए.ताकि हमारी संस्कृति जिन्दा रहे ओर आने वाले समय में धर्म परिवर्तन ज्ञान होने क़े कारण रुक सके.ताकि हमारा हिन्दुत्व ओर हिन्दू संस्कार जिंदा रहे।
उन्हाेंने कहा कि संगठन ने जोर दार तरीके से इस मांग को भी उठाया हैं की टांडा मेडिकल कॉलेज क़े प्रवेश द्वारा में उचित स्थान चयनित करके स्वामी विवेकानंद या फिर नेता सुभाष चन्द्र बोस का स्टाचू सरकार द्वारा लगाया जाये.जिसका सर्व हिन्दू समाज समर्थन करता हैं।
उन्हाेंने कहा कि अंत में अध्यक्ष श्याम वर्मा ने अपने गांव जमानबाद की काफ़ी वर्षो से चली आ रही मांग की पहले हिमाचल रोडवेज की बस जिसका रूट पठानकोट से कंडी था जो गांव जमानबाद से होकर जाती थी.लेकिन कुछ सालो से यह रूट बन्द हैं.संगठन क़े अहम सदस्य प्रमन चटवाल ने ज़ब इस विषय पर अड्डा इंचार्ज पठानकोट बात की तो उन्होंने बोला की हमें सरकार से निर्देश करवा दो.तो बस दोबारा से चल पड़े। इसलिए इस मांग को संगठन क़े माध्यम से मुख्यमंत्री को अवगत करा दिया हैं.जिसका हल शीघ्र निकलेगा.इस मौका पर अध्यक्ष श्याम वर्मा क़े साथ कोषाध्यक्ष सुदेश सहोंतरा व सदस्य प्रमन चटवाल हाजिर थे।