सुजानपुर : तहसील कार्यालय में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों काे किया सम्मानित

अनूप। सुजानपुर
तहसील कार्यालय सुजानपुर में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को तहसील सुजानपुर द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। लाभान्वित योजनाओं में शामिल अवादी टीका लाल लकीर में कब्जा धारियों को मालिकाना हक देना इस योजना को सिरे चढ़ाने के लिए मौके पर की गई मार्किंग निशानदेही को समय अवधि में कार्य निपटाने पर तथा किसानों को प्रधानमंत्री किसान योजना के तहत किसानों की पंचायत में ई-केवाईसी करना आदि कार्य निपटाने के लिए राजस्व विभाग सुजानपुर में तहसील कार्यालय में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया।
सादे सम्मान समारोह में तहसीलदार रवि कुमार ने उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सुजानपुर के फील्ड कानूनगो राजेश बहल को विशेष तौर पर सम्मानित किया गया। इसके अलावा राजस्व विभाग के करीब एक दर्जन पटवारियों को भी स्मृति चिन्ह देकर के उनकी ईमानदारी तथा किए गए कार्य की प्रशंसा करते हुए अच्छा कार्य करने की उम्मीद रखी। तहसीलदार रवि कुमार ने कहा कि राजस्व विभाग में किसी भी कार्य करवाने आई जनता का कार्य समय पर तथा ईमानदारी से निपटे यही राजस्व विभाग के कर्मचारियों का दस्तित्व है।