बागवानी विभाग देहरा ने फलदार पौधो की शुरू की बिक्री

विकास खंड देहरा , प्रागपुर , नगरोटा सूरियां में वर्षाकालीन फलदार पोधो की बिक्री बागवानी विभाग ने आरंभ कर दी है। इस ऋतु में आम, संतरा, लीची , कटहल, अंबाला, अमरूद इत्यादि फल पौधे बागवानों को उपलब्ध करवाए जा रहे है। बागवानी विभाग देहरा के विषयवाद विशेषज्ञ डॉक्टर विवेक गर्ग ने बताया कि बागवानों को उन्नत व अच्छी गुणवत्ता के पौधे सरकारी रेट पर उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। बागवानी विभाग किसानों व बागवानों को यह फलदार पौधे सरकारी नर्सरी , विश्वविद्यालय की नर्सरी और रजिस्टर्ड नर्सरी में 25 रुपए से 125 रुपए की दर पर दिए जा रहे है। डॉक्टर विवेक गर्ग ने बताया कि इस बार आम की पूसा सीरीज बागवानों को ' पहले आओ पहले पाओ ' पर दी जा रही है। उन्होंने बताया कि देहरा , प्रागपुर , नगरोटा सूरियां के बागवान एकमुस्त फलदार पौधो की मांग अपने नजदीकी उद्यान विकास अधिकारी के कार्यालय में कर सकते है। नए बगीचे स्थापित करने पर 30 हजार से 50 हजार रुपए तक प्रति हेक्टर भूमि पर अनुदान ले सकते है। उन्होंने कहा कि इसके लिए या अन्य बागवानी संबंधी अनुदान के लिए e-udyan के माध्यम से अपनी मांग दे सकते हैं।