बागवानी मंत्री कल करेंगे नौणी विश्वविद्यालय का दौरा
( words)

राजस्व, बागवानी एवं जनजातीय विकास मंत्री श्री जगत सिंह नेगी गुरुवार को डॉ. यशवंत सिंह परमार औदयानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय नौणी के एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे। इस अवसर पर बागवानी मंत्री हिमाचल प्रदेश बागवानी विकास परियोजना के अंतर्गत 50 लाख रुपये की लागत से निर्मित उन्नत पत्ती और मिट्टी विश्लेषण प्रयोगशाला के सैंपल प्रसंस्करण खंड का उद्घाटन करेंगे।
बागवानी मंत्री विश्वविद्यालय के फलों की नर्सरी और जीन बैंक का दौरा करेंगे। इसके अलावा, वह टिशू कल्चर, इलेक्ट्रॉन माइक्रोस्कोपी और वन उत्पाद प्रयोगशालाओं का भी दौरा करेंगे। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों के साथ एक संवाद सत्र भी आयोजित किया जाएगा।