HPBOSE 10th Result 2022 : गीताजंली पब्लिक स्कूल की अनुष्का राणा व सरिशा ने मेरिट में बनाई जगह

नादौन विधानसभा के धनेटा में स्थित गीताजंली पब्लिक स्कूल की दो छात्राओं ने दसवीं के बोर्ड परीक्षा परिणाम में टॉप टेन में अपनी जगह बनाई है। हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड द्वारा बुधवार को घोषित किए गए दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में गीताजंली पब्लिक स्कूल की छात्रा अनुष्का राणा ने 700 में से 690 अंक लेकर प्रदेश में चौथा रैंक तथा सरिशा पुत्री राकेश कुमार ने 700 में से 684 अंक लेकर प्रदेश में दसवां रैंक लेकर बोर्ड के दसवीं के परीक्षा परिणामों में टॉप टेन और स्कूल में प्रथम व द्वितीय स्थान पर जगह बनाई है। गीतांजली स्कूल की टॉपर अनुष्का राणा की इस उपलब्धि पर उनके माता पिता खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं। अनुष्का राणा ने स्कूल के बाद भी घर पर लगभग 10 से 12 घंटे की रोजाना पढ़ाई से इस मुकाम को हासिल किया है। अनुष्का राणा से बात करने पर उसने बताया कि वह भविष्य में डॉक्टर बनना चाहती है। वहीं स्कूल की दूसरी टॉपर धनेटा गांव निवासी सरिशा के पिता राकेश कुमार विज ने बताया किउनकी बेटी प्रतिदिन 10 घंटे पढ़ाई करती थी जिसके परिणाम स्वरूप उसने प्रदेश बोर्ड परीक्षा में दसवां रैंक हासिल किया है। सरिशा बड़ी होकर सॉफ्टवेयर इंजिनियर बनना चाहती है। गीतांजली पब्लिक स्कूल धनेटा की छात्रा अनुष्का राणा और सरीशा की इस उपलब्धि पर स्कूल के चेयरमैन बीएल चड्डा ने कहा की स्कूल के अनुभवी शिक्षकों की मेहनत और छात्राओं की लगन से ही ये मुकाम हासिल हुआ और इन बच्चों ने स्कूल का नाम प्रदेश भर में चमकाया है।