डाडा सीबा से तलबाड़ा वाया बढ़ाल एचआरटीसी हुई बीच रास्ते खराब, यात्रियों को झेलनी पड़ी समस्या:

डाडा सीबा से तलबाड़ा वाया बढ़ाल हिमाचल पथ परिवहन निगम की पठानकोट डिपो की बस रूट पर समय पर ना आने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा । शुक्रवार सुबह यात्री व स्कूली बच्चे अपने गंतव्य पर जाने के लिए बस स्टैंड पर खड़े रहे लेकिन बस तकनीकी खराबी से अपने स्टेशन से ही 2 घंटे लेट निकली जिसके चलते सवारियों ने प्रशासन के प्रति रोष प्रकट किया है। साथ ही स्कूली बच्चों का पेपर भी था परन्तु वो स्कूल में समय पर नहीं पहुंच सके। बस के चालक ने बताया कि बस में इलेक्ट्रिकल फॉल्ट है, इस कारण बस स्टार्ट नहीं हुई ।
हिमाचल परिवहन पठानकोट डिपो की यह पहली बस सुबह 6:30 बजे डाडा सीबा से स्यूलखडड, मेहड़ा व घाटी होते हुए तलवाड़ा पहुंचती है । यह बस समय पर नहीं आने की वजह से कामगारों, स्कूली व कॉलेज के विद्यार्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ।
वहीं संसारपुर टैरस उद्योगों में काम करने वाले लोगों व स्थानीय लोगों ने कहा कि यही बस सुबह पहली व शाम को आखिरी बस होने के कारण कई लोगों के घरों तक पहुंचने का साधन है । लोगों ने सरकार व प्रशासन से मांग की है इस बस को सुचारू रूप से व सही बस भेजकर चलाया जाये। वहीं विद्यार्थियों ने प्रशासन से आग्रह किया है कि बस इस रूट पर प्रतिदिन भेजी जाए। उन्होंने सरकार व प्रशासन से आग्रह किया है कि इस बस को प्रतिदिन रूट पर भेजा जाए ताकि स्कूली बच्चों व यात्रियों को परेशानी का सामना न करना पड़े।