कसाैली : गाड़ी पर गिरी विशालकाय चट्टान, गाड़ी क्षतिग्रस्त
( words)

फर्स्ट वर्डिक्ट। कसाैली
पर्यटन नगरी कसौली के नजदीक मशोबरा के नजदीक पहाड़ी से विशाल पत्थर गिरने से पंजाब नंबर की एक कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत रही कि उस समय कार में कोई भी नहीं था। जानकारी के अनुसार कसौली-परवाणू ओल्ड रोड पर मशोबरा के पास शनिवार सुबह पहाड़ी से अचानक एक विशालकाय पत्थर सड़क किनारे पार्क की हुई कार (पीबी 05 यू-0718) पर आ गिरा। पत्थर की चपेट में आने से कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। पंजाब से कसौली घूमने आए लोग उस समय कार में नही थे। इस मार्ग से वाहनों की काफी संख्या में आवाजाही रहती है।