सुजानपुर: सैकड़ाें लाेगाें ने उठाया मेडिकल कैंप का लाभ
अनूप पाेआरी। सुजानपुर
बहु विशेषज्ञ शल्य चिकित्सा शिवर, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन हिमाचल और आकाश अस्पताल नई दिल्ली के सौजन्य से सिविल अस्पताल सुजानपुर में आयोजित विशेष मेडिकल कैंप में सैकड़ों लोगों ने पहुंच कर स्वास्थ्य लाभ लिया है। नि:शुल्क प्रक्रिया के तहत इस स्वास्थ्य मेले में लोगों के ऑपरेशन किए गए। दिल्ली के वरिष्ठ डॉक्टरों द्वारा शल्य चिकित्सा स्त्री रोग, स्त्री और पुरुष नसबंदी, बिना टांके के मोतियाबिंद के ऑपरेशन नि:शुल्क किए गए। स्वास्थ्य मेले की तरह आयोजित होने वाले इस विशेष मेडिकल कैंप का गुरुवार को पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने विधिवत इसका शुभारंभ किया था। जानकारी देते हुए सुजानपुर मंडल महामंत्री अनिल शामा, पवन शर्मा, मीडिया प्रभारी विनोद ठाकुर व शहरी इकाई सचिव प्रकाश सड़ियाल ने बताया पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के निर्देश पर इस स्वास्थ्य मेले को सिविल अस्पताल सुजानपुर में लगवाया गया था, ताकि विधानसभा क्षेत्र के साथ-साथ अन्य जिलों से आए लोग भी इस स्वास्थ्य मेले का लाभ ले सकें।
30 मार्च से 2 अप्रैल तक आयोजित हुए इस स्वास्थ्य मेले में लगभग 400 के करीब निःशुल्क अलग-अलग रोगों के ऑपरेशन किए गए हैं। तमाम रोगों से ग्रसित लोगों ने इस स्वास्थ्य मेले में पहुंचकर स्वास्थ्य लाभ लिया है, जो एक बेहतरीन एवं पुनीत कार्य है। उन्होंने बताया कि 30 मार्च से लेकर 2 मार्च तक 400 लोगों ने निःशुल्क ऑपरेशन सुविधा का लाभ दिया। इस दौरान हर्निया, मोतियाबिंद, महिला एवं पुरुष नसबंदी के साथ-साथ अन्य ऑपरेशन भी निःशुल्क करवाए गए। पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल कहा कि स्वास्थ्य मेला सुजानपुर के सिविल अस्पताल में आयोजित करवाया गया था। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर के निर्देश पर प्रयास संस्था के बैनर तले सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा लोगों के घर द्वार पहुंचकर लोगों को निःशुल्क स्वास्थ्य लाभ उपलब्ध करवा रही हैं।
