नादौन : मैं अपनी जिम्मेदारी को ईमानदारी से निभाऊंगा : शैंकी ठुकराल

बीते दिन मंडी में आम आदमी पार्टी ने शपथ समारोह हुआ। इस दौरान आम आदमी पार्टी हिमाचल प्रदेश के समस्त नवनियुक्त पदाधिकारी शामिल हुए। इस मौके पर राज्यसभा सांसद एवं हिमाचल प्रदेश के सह प्रभारी डॉ. संदीप पाठक ने सभी को उनके नए कार्यभार के लिए शपथ ग्रहण करवाया। इस मौके नादौन विधानसभा से आम आदमी पार्टी के नेता एवं ओबीसी विंग के प्रदेश संयुक्त सचिव शैंकी ठुकराल ने भी हिस्सा लिया एवं शपथ ली कि वह अपने दायित्व को पूरे लगन एवं ईमानदारी से पूरा करेंगे।
इस मौके शैंकी ने कहा कि उनपर भरोसा करके पार्टी ने जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी है उसे वो पूरी ईमानदारी से निभाएंगे एवं पार्टी प्रचार में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। आज हिमाचल को भगत सिंह एवं बाबा साहेब अम्बेडकर के सपनों वाला राज्य बनाना बहुत जरूरी है जहां इंकलाब और किताब सबके लिए बराबर हो। शैंकी ने कहा कि आम आदमी पार्टी हिमाचल प्रदेश के समस्त पदाधिकारी पैसों के लालच के लिए नहीं आये हैं वो हिमाचल में एक नई क्रांति का आगाज करने आए हैं। भाजपा-कांग्रेस का अब सफ़ाया होना तय है। इस मौके पर संजीव सेठी राज्य संयुक्त सचिव यूथ विंग, जिला संयुक्त सचिव यूथ विंग, समस्त संगठन मंत्री रविन्द्र शर्मा, अशोक कुमार, लवली कुमार एवं सुरेश चौधरी जी भी इस कार्यक्रम में उपस्थित थे।