धर्मशाला पहुंची आईसीसी वर्ल्ड कप की ट्रॉफी

भारत में आईसीसी वनडे विश्व कप के 13वें एडिशन का आगाज 5 अक्तूबर से हो रहा है। क्रिकेट के इस महाकुंभ में दुनिया की 10 सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट टीमें भाग लेंगी। इस टूर्नामेंट में कुल 48 मैच खेले जाएंगे। एचपीसीए के धर्मशाला स्टेडियम में भी पांच मुकाबले खेले जाएंगे। आज आईसीसी वनडे की ट्रॉफी धर्मशाला पहुंच गई। सुबह 8:30 बजे कांगड़ा हवाई अड्डे पर ट्रॉफी पहुंची। हवाई अड्डे पर बैंड के साथ विश्व कप की ट्रॉफी का स्वागत किया गया। इसके बाद खुले वाहन में ट्रॉफी को क्लियर चौक तक लाया गया वहां पर फोटोशूट के बाद वर्ल्ड कप की ट्रॉफी को शहीद स्मारक में लाया गया। इस दौरान लोगों में भारी उत्साह देखने को मिला।
सुबह सवा दस बजे ट्रॉफी को शहीदों की याद में बनाए गए स्मारक में कुछ देर रखकर फोटोशूट किया गया। 11 बजे ट्रॉफी को कोतवाली बाजार ले जाया गया। वहां पर ट्रॉफी को कुछ देर रखने के बाद ओपन जीप में मैक्लोडगंज के मुख्य चौक ले जाया गया। साढ़े 12 बजे के करीब ट्रॉफी को रोपवे से वापस कोतवाली लाया जाएगा। जहां से ट्रॉफी कुणाल होटल के परिसर में कुछ देर रहने के बाद डेढ़ बजे टी गार्डन लाई जाएगी।
तीन बजे ट्रॉफी क्रिकेट मैदान में रखी जाएगी। इस दौरान पैराशूट से ट्रॉफी पर पुष्प वर्षा की जाएगी। शाम 5 बजे स्वागत में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में आइपीएल चेयरमैन अरुण धूमल मुख्यातिथि होंगे। ट्रॉफी के स्वागत में लेजर शो के साथ भव्य आतिशबाजी की जाएगी।