गैस सिलेंडर फटने से आईजीएमसी में लगी आग, लाखों का नुकसान
( words)

हिमाचल प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी में सुबह आग लग गई, जिससे अफ़रा-तफ़री मच गई। आग न्यू ओपीडी ब्लॉक के टॉप फ्लोर में बनी डॉक्टरों की कैंटीन में लगी। बताया जा रहा है कि गैस सिलेंडर फटने के चलते यह घटना घटी है। सूचना मिलने के बाद पहुंची अग्निशमन की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गनीमत रही की भीड़भाड़ वाले अस्पताल में जानी नुकसान नहीं हुआ है। आग से 50 से 60 लाख रुपये नुकसान का शुरुआती आकलन है।
अग्निशमन विभाग के चीफ फायर ऑफिसर महेश ने बताया कि सुबह जब कैंटीन बॉय उठा और उसने गैस जलाने की कोशिश की तो अचानक से आग भड़क गई और दो सिलेंडर फटने से पूरी मंजिल में आग लग गई। लकड़ी से बना एटिक जलकर राख हो गया। फिलहाल अग्निशमन विभाग ने आग पर काबू पा लिया है। अग्निशमन विभाग की मुस्तैदी से 10 करोड़ की संपत्ति को बचा लिया गया है। IGMC के सुरक्षा कर्मियों ने आग बुझाने में मदद की।