गगरेट : महादेव स्कूल में दशहरे पर छात्रों को बताया रामायण का महत्व
नेहा पराशर । गगरेट
महादेव पब्लिक सीनियर सेकेंडरी सकूल दौलतपुर चौक में दशहरे के उपलक्ष्य पर छात्रों द्वारा विभिन्न प्रकार के चार्ट बनाए गए और रामायण के महत्व पर विस्तृत चर्चा की गई। इस अवसर पर स्कूल प्रशासन द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए, जिसमें स्लोगन सहित स्कूल के स्टाफ द्वारा छात्रों को भगवान राम से जुड़े संस्कारों के बारे में बताया गया, तो वहीं यह भी बताया कि किस प्रकार प्रभुराम ने महा पराक्रमी रावण पर विजय प्राप्त की थी, जबकि इस मौके पर पेंटिंग प्रतियोगिता भी करवाई गई विद्यार्थियों ने अपने-अपने किरदारों की विशेषताओं का भी वर्णन किया।
अंत में बुराई व अहंकार पर अच्छाई व सच्चाई की जीत का संदेश देते हुए रावण दहन किया गया। इस अवसर पर स्कूल की चेयरमैन ममता शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रही और उन्होंने छात्रों को सच्च बोलने और अच्छे संस्कारो के प्रति प्रेरित किया। इस अवसर पर स्वस्तिक शर्मा व अनमोल शर्मा उपस्थित रहे।
