रोमांचक मुकाबले में चंडीगढ़ के आशीष ने विक्की को मात देकर जीता कठनी दंगल

सुबाथू के साथ लगते सीताराम मंदिर कठनी में मेले का आयोजन किया गया। मंदिर के ओम देव जी ने बताया की मंगलवार सुबह 9 बजे यज्ञ तथा हनुमान जी की पूजा अर्चना करने के पश्चात इस भव्य मेले व भंडारे को शुरू किया गया । उन्होंने बताया की कठनी मेला बहामूर्ति योग तीर्थ महाराज की अनुकंपा एवं आर्शीवाद से बीते कई वर्षो से इस मेले व दंगल का आयोजन किया जाता है। बीते वर्ष की तरह इस वर्ष भी मेले में विभिन्न प्रकार की दुकानें लगी। वही मेले में पहुंचे हजारों की संख्या में पहुँचे लोगो ने मेले का खूब आनंद उठाया। कठनी दंगल में दर्शकों ने भी कुश्ती का भरपूर आनंद उठाया और अपने पसंद के पहलवान का जोश भी बढ़ाया।
देर शाम फाइनल कुश्ती के खिताब को आशीष चंडीगढ़ व विक्की पहलवान रेलवे कालका के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें आशीष ने विक्की को रोमांचक मुकाबले में हराकर दंगल अपने नाम किया। दंगल विजेता आशीष को आश्रम के संचालक बहा मूर्ति योग तीर्थ महाराज ने 41000 हज़ार रुपये का नगद ईनाम दिया। वही छोटी माली मलिक पहलवान पानीपत व सुनील पहलवान रेलवे (दिल्ली) के बीच हुई, जिसमें मलिक पहलवान ने सुनील का हराकर छोटी माली अपने नाम की। आश्रम के संचालक ने मलिक पहलवान को 21 हज़ार रुपए का नकद ईनाम दिया।
मेले के अंत मे इस वर्ष सोलन में आयोजित हुई बैडमिंटन प्रतियोगिता में सुबाथू के जिन बच्चों ने शानदार प्रदर्शन किया, उन सभी बच्चों को भी आश्रम के संचालक बहा मूर्ति योग तीर्थ महाराज ने सम्मनित किया और कहा कि ये सभी बच्चे आश्रम में ही बैडमिंटन खेलने का अभ्यास करते है।