डाडासीबा कॉलेज में छात्रों को बताईं कृषि क्षेत्र में रोजगार की सभावनाएं

बाबा कांशीराम राजकीय महाविद्यालय डाडासीबा में करियर एंड गाइडेंस सेल द्वारा कार्यवाहक प्राचार्य प्रो. जतिंदर कुमार की अध्यक्षता में कृषि क्षेत्र में रोजगार और व्यवसाय की संभावनाओं पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन करवाया गया। इस कार्यक्रम में चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के एक्सटेंशन एजुकेशन विभाग के सहायक निदेशक प्रो. सुबह सिंह और चारा अनुभाग, अनुवांशिकी और पोध प्रजन्नन विभाग से प्रो. सतपाल ने विद्यार्थियों को कृषि क्षेत्र में रोजगार की सभावनाएं श्री अन्न फसलों के उत्पादन व व्यवसायिक उपयोग के बारे में विस्तार से बताया।
उन्होंने कुपोषण पर केंद्रित करते हुए बताया कि श्री अन्न के उपयोग से हम बहुत सारी कुपोषण से संबंधित बीमारियों से बच सकते हैं। इन फसलों के प्रयोग से शरीर में आयरन, जिंक केल्शियम जैसे महत्वपूर्ण तत्वों की कमी को दूर किया जा सकता है। यदि युवा कृषि क्षेत्र में स्वरोजगार स्थापित करना चाहते हैं तो उनके लिए आपार संभावनाएं हैं। इसके साथ ही मशरूम उत्पादन, मधुमक्खी पालन, सब्जी उत्पादन में भी आर्थिक संपन्नता के सुनहरे अवसर हैं। इस दौरान विद्यार्थियों ने पोशाक तत्व प्रबंधन से संबंधित अपनी जिज्ञासा दिखाते हुए प्रश्न किए।
