सायरी स्कूल में विद्यार्थियों को नशा निषेध, अंतरिक्ष विज्ञान और शिक्षा उपलब्धियों पर दी गई जानकारी
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सायरी (जिला सोलन) में आयोजित प्रार्थना सभा के दौरान विद्यार्थियों को विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी देकर जागरूक किया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्या इंदु शर्मा ने अंतर्राष्ट्रीय नशा निषेध दिवस के अवसर पर छात्रों को नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में बताया। उन्होंने विद्यार्थियों से अपील की कि वे ऐसे गैर-कानूनी कार्यों से दूर रहें और समाज को नशा मुक्त बनाने में योगदान दें।
प्रधानाचार्या ने छात्रों को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन की ओर सफल उड़ान भरने वाले भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला की उपलब्धि के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि करीब 40 साल पहले राकेश शर्मा पहले भारतीय थे जिन्होंने सोवियत अंतरिक्ष मिशन के तहत अंतरिक्ष में 8 दिन बिताए थे। अब शुभांशु शुक्ला दूसरे भारतीय हैं जो 14 दिन के मिशन के दौरान लगभग 60 वैज्ञानिक प्रयोग करेंगे।
प्रधानाचार्या इंदु शर्मा ने यह भी बताया कि हाल ही में घोषित राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण (NAS-2025) के परिणामों के अनुसार हिमाचल प्रदेश ने स्कूली शिक्षा में देशभर में 5वां स्थान प्राप्त किया है। यह राज्य के लिए गर्व की बात है। उन्होंने इस उपलब्धि के लिए सभी छात्रों, शिक्षकों और शिक्षा विभाग के अधिकारियों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि निरंतर प्रयासों से राज्य की शिक्षा व्यवस्था को और बेहतर बनाया जा सकता है।
