गर्ल स्कूल इंदौरा में जिला स्तरीय स्काउट एंड गाइड कैंप का शुभारंभ
( words)

राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय इंदौरा में जिला स्तरीय तीन दिवसीय स्काउट एंड गाइड कैंप का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य ने बताया कि इस कैंप में जिला के पांच सब डिवीजन के 68 स्कूलों से 665 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। रात्रि में होने वाले "कैंप फायर प्रोग्राम" के मुख्य अतिथि इंदौरा एसडीएम सुरेंद्र ठाकुर होंगे तथा कल के मुख्य समारोह में विधायक मलेन्द्र राजन बतौर मुख्य अतिथि पधारेंगे वविद्यार्थियों को संबोधित करेंगे।
स्कूल प्रधानाचार्य मोहन शर्मा ने बताया कि विद्यार्थियों की शारीरिक एवं मानसिक क्षमताओं के विकास के लिए स्काउट एवं गाइड कार्यक्रम महत्वपूर्ण हैं। इस कैंप के माध्यम से विद्यार्थियों को मिलजुल कर कार्य करने तथा राष्ट्र सेवा की भावना के लिए प्रेरित किया जा रहा है। भारत स्काउट्स एंड गाइड्स जिला काँगड़ा जिला मुख्य आयुक्त एवं डिप्टी डायरेक्टर (उच्च शिक्षा) रेखा कपूर ने अपना संदेश जारी करते हुए कहा है की सभी नन्हे स्काउट्स और गाइड्स को नशा मुक्त हिमाचल अभियान के तहत अपने स्तर पर कार्य करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
इस अवसर पर इंदौरा ग्राम पंचायत प्रधान भोपाल कटोच, एसएमसी प्रधान देवेंद्र कुमार, जिला संगठन आयुक्त (स्काउट्स) तरसेम, जिला संगठन आयुक्त (गाइड्स) नीशा नेहरिया, जिला प्रशिक्षण आयुक्त (स्काउट्स) राजेश गुलेरिया, जिला प्रशिक्षण आयुक्त (गाइड्स) नीलम, के साथ–साथ राज्य सह संगठन आयुक्त नीरज बाला, उप जिला संगठन आयुक्त (स्काउट्स) विजय रंधावा, जिला सह सचिव रेणुका गुप्ता, सीनियर ट्रेनर सतीश कुमार आदि ने भाग लिया।