केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के वेदव्यास परिसर, बलाहर में सप्तदिवसीय हैमन्तिक कार्यशाला का उद्घाटन

केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के वेदव्यास परिसर, बलाहर में एक सप्तदिवसीय हैमन्तिक कार्यशाला का उद्घाटन 25 फरवरी 2025 को किया गया। यह कार्यशाला 3 मार्च तक चलेगी, जिसमें विभिन्न प्रदेशों से आये हुए सहायकाचार्य, शोधछात्र, स्नातक एवं स्नातकोत्तर छात्र चम्पूरामायण का विस्तृत अध्ययन करेंगे। इस कार्यशाला के उद्घाटन सत्र में केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, जयपुर परिसर से सेवानिवृत्त विशिष्ट अतिथि प्रो. रामकुमार शर्मा एवं केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, गुरुवायूर परिसर, केरल से सेवानिवृत्त मुख्य अतिथि प्रो. ई.एम. राजन् उपस्थित थे। उन्होंने अपने ज्ञान और अनुभव के आधार पर छात्रों के लिए चम्पूरामायणम् विषय का उपस्थापन किया। कार्यशाला का उद्घाटन परिसर निदेशक प्रो. सत्यम कुमारी की अध्यक्षता में हुआ। इस अवसर पर परिसर के सह-निदेशक एवं कार्यशाला के संयोजक प्रो. मञ्जुनाथ एस.जि. ने सभी प्रतिभागियों और अतिथियों का स्वागत किया। कार्यशाला के सह-संयोजक डॉ. श्याम बाबू एवं डॉ. शक्तिशरण शर्मा के साथ डॉ. हरि ओम, डॉ. महात्मा वीणा पाणि त्रिपाठी एवं डॉ. राजन मिश्र ने अतिथियों को पुष्प गुच्छ प्रदान करके उनका सत्कार किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. गोविन्द नारायण दीक्षित ने किया और शान्ति मन्त्र के साथ उद्घाटन सत्र का समापन किया गया। इस उद्घाटन सत्र में परिसर के समस्त प्राध्यापक, कर्मचारी और छात्र उपस्थित रहे।