कुनिहार: कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुनिहार में दो दिवसीय इंटर हॉउस खेलकूद स्पर्धा का शुभारंभ

कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुनिहार में 25 नवम्बर से इंटर हॉउस खेलकूद स्पर्धाओं का शुभारंभ हुआ। इस दौरान पंजाब नेशनल बैंक कुनिहार के प्रबंधक प्रशांत शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। कार्यक्रम का आगाज मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ व विद्यालय की छात्राओं ने वंदे मातरम व स्वागत गीत से सभी का स्वागत किया। इस दौरान आज की खेलकूद स्पर्धाओं में 100 मीटर व 200 मीटर रेस ,पासिंग द बॉल, रिले रेस, थ्री लेग रेस, बेडमिंटन, फ्रॉग रेस, बैलून रेस, रिंग रेस व रस्सा कस्सी आदि प्रतियोगिताएं करवाई गई। कार्यक्रम में बॉयज वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुनिहार के प्रधानाचार्य भूपेंद्र ठाकुर, विद्यालय एसएमसी अध्यक्ष कृष्ण चंद विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे। विद्यालय प्रधानाचार्य दीपिका शर्मा ने सभी मेहमानों का स्वागत किया व इस दो दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता का विवरण सबके समक्ष रखा। उन्होंने बताया कि 26 नवम्बर को अभिभावकों की खेलकूद स्पर्धा भी करवाई जाएगी। मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों को हर एक खेल कूद स्पर्धा को पूरी लगन व जी जान से खेलने के लिये प्रेरित किया व सभी को अपने जीवन मे तय लक्ष्य के लिए कड़ी मेहनत करते हुए पाने के लिए प्रेरित किया। शर्मा ने अपनी ओर से खेलकूद प्रतियोगिता के लिये 21 हजार रु की राशि दी।