हमीरपुर : ओपीएस बहाली को लेकर अनिश्चितकालीन अनशन जारी
मीनाक्षी साेनी। हमीरपुर
कर्मचारी न्यू पेंशन स्कीम का विरोध तथा पुरानी पेंशन बहाली की मांग कर रहे हैं। जाहिर है कि लंबे समय से चल रही कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाली की मांग पूरी न होने पर अब कर्मचारी अनिश्चितकालीन क्रमिक अनशन पर बैठ गए हैं। नगर परिषद हमीरपुर की वर्षाशालिका में शुरू हुए क्रमिक अनशन के तीसरे दिन बिलासपुर जिला से कर्मचारियों ने मोर्चा संभाला। सरकार से पुरानी पेंशन बहाल करने को लेकर हर मंच से मांग उठाई जा रही है, लेकिन अभी तक भी फैसला नहीं लिया जा रहा। हमीरपुर ऊना और बिलासपुर के कर्मचारी क्रमिक अनशन पर बैठ। वहीं, शनिवार को बिलासपुर जिला के प्यारे लाल, देवकृष्ण नड्डा, देशराज व रविंद्र कुमार अनशन पर बैठे उनका कहना है कि यदि मांग पूरी नहीं होती है, तो आने वाले समय में उनका यह क्रमिक अनशन आगे तक बढ़ेगा। न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ के पदाधिकारियों का कहना है कि जब तक राज्य कार्यकारिणी आगे का आदेश नहीं देती तब तक क्रमिक अनशन जारी रहेगा।
