कनलोग से निर्दलीय प्रत्याशी आशा सूद ने वापिस लिया नामांकन, कांग्रेस में शामिल
( words)

नामांकन वापिस के अंतिम दिन मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू शिमला नगर निगम के एक और प्रत्याशी को कांग्रेस के पक्ष में लाने में सफल रहे। वार्ड 34 कनलोग से निर्दलीय प्रत्याशी आशा सूद ने आज मुख्यमंत्री सिंह से भेंट की तथा कांग्रेस की नीतियों एवं कार्यक्रमों में आस्था व्यक्त करते हुए पार्टी के प्रत्याशी के पक्ष में अपना नामांकन वापिस ले लिया। आशा सूद ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री सुक्खू के नेतृत्व में लोगों के कल्याण के लिए अनेक कदम उठा रही है। उन्होंने कहा कि इसलिए उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करने का निर्णय लिया है।