भारतीय राज्य पेंशन कर्मचारी महासंघ कुनिहार इकाई की बैठक संपन्न

भारतीय राज्य पेंशन कर्मचारी महासंघ कुनिहार इकाई की बैठक इकाई अध्यक्ष आरपी जोशी की अध्यक्षता में की गई, इसमें हिमाचल सरकार से पिछला 8 प्रतिशत एरियर और बकाया एरियर, मेडिकल बिल की अदायगी की मांग की गई। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश के एचआरटीसी कर्मचारियों के बकाया राशि और समय पर पेंशन का भुगतान दीपावली से पहले करने के आदेश पारित करने की मांग भी सरकार से उठाई गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि भविष्य में प्रत्येक माह पांच तारीख को मासिक बैठक होगी, इसमें सभी उपस्थित रहे। किसी कारण तय तिथि में बैठक नहीं होगी, तो यह बैठक अगले दिन निश्चित होगी। हर बैठक में पेंशनरों की समस्याओं व हितों बारे चर्चा कर रूपरेखा तैयार की जाएगी। बैठक में कुनिहार इकाई के जगदीश चंद, ओपी गर्ग, श्यामा नंद शांडिल्य, गोपाल शर्मा, भगवान सिंह, सुशील शर्मा, भवानी सिंह, राजेंद्र धीमान, सोहन लाल शर्मा, चेत राम, कमलेश कुमारी, एसपी शर्मा आदि उपस्थित रहे।