इंग्लैंड पर भारत की शानदार जीत, 37 साल पुराना रिकॉर्ड किया ध्वस्त
( words)
भारतीय टीम ने पहले टेस्ट में मिली हार का बदला लेते हुए इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट में करारी शिकस्त दी। विराट कोहली की अगुवाई में टीम ने जबरदस्त वापसी की और इंग्लैंड को चार दिन में ही 317 रनों के विशाल अंतर से पटखनी दी। कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम की घरेलू जमीन पर ये 21वीं जीत है। कोहली को ये सफलता 28वें टेस्ट मैच में मिली। मेजबान टीम के सभी खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया और टीम की जीत में अहम योगदान दिया। शुरू की गलतियों में सुधार करते हुए टीम ने यहां हर क्षेत्र में दमदार प्रदर्शन किया और इंग्लैंड पर भारी पड़ी।
