इंदौरा : विजय मेमोरियल स्कूल इंदौरा में 111 फुट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज लोकार्पित

** मेजर जनरल एसके खजूरिया एवं विधायक मलेंद्र राजन ने किया ध्वजारोहण
विजय मेमोरियल स्कूल इंदौरा में संपूर्ण समुदाय के सामूहिक एकता और राष्ट्रभक्ति की भावना को मजबूत करने के लिए एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विद्यालय के परिसर में राष्ट्रीय ध्वजारोहण समारोह का शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि मेजर जनरल एसके खजूरिया (रि.) एवं विधायक मलेंद्र राजन द्वारा हिमाचल प्रदेश के सभी शिक्षण संस्थानों में सबसे ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज का लोकार्पण किया गया। मुख्य अतिथि ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को फहराकर राष्ट्रीय गान के साथ सलामी देकर सम्मान देते हुए विद्यार्थियों को निरंतर आगे बढ़ते रहने का संदेश दिया।
इस अवसर पर स्कूल के डायरेक्टर इंजीनियर सचिन शर्मा ने बताया कि हिमाचल प्रदेश के सभी स्कूलों में सबसे ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज लगाने का सपना उनके पिता प्रेसिडेंट अवॉर्ड विनर विजय शर्मा ने देखा था। जो आज 111 फुट तिरंगे के विजय मेमोरियल स्कूल इंदौरा के परिसर में लहराने के साथ पूरा हुआ है। तिरंगे के साथ ही अमर जवान स्थल का भी उद्घाटन किया गया।
उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश के सभी शिक्षण संस्थानों में सबसे ऊंचा लहराने वाला 111 फुट का यह पहला सबसे ऊंचा झंडा होने से विजय मेमोरियल स्कूल, इंदौरा एक ऐतिहासिक स्कूल बन गया है। विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती सोनिया शर्मा ने कहा कि आज का छात्र देश का भावी कर्णधार हैं। आदर्श छात्र ही आदर्श नागरिक बनकर अपने उत्तरदायित्व का कर्तव्य का निर्वहन करता है।
प्रधानाचार्या ने बताया इस समारोह की परिकल्पना जीवन मूल्यों का विकास करने और बेहतर समाज के लिए विद्यार्थियों की चेतना जगाने के लिए किया गया। उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि हमारी संस्कृति समानता और सहानुभूति जैसे नैतिक मूल्यों पर टिकी है और विद्यार्थियों को इन आदर्शों को अपनाना चाहिए। इस खास मौके पर स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न गतिविधियों जैसे गणेश वंदना, एनसीसी कैडेट द्वारा परेड, स्केट्स, ताईक्वानडो, आर्मी बैंड, डांडिया नृत्य, भांगड़ा, कालबेलिया नृत्य, छोटे बच्चों द्वारा पार्टी नृत्य तथा अन्य कई गतिविधियों द्वारा ध्वजारोहण के पर्व पर भक्ति देश भक्ति के प्रति प्रेम की भावना को प्रदर्शित किया गया।