इंदौरा : 107.40 ग्राम हेरोइन व 60 हजार रुपये सहित आरोपी गिरफ्तार

पुलिस जिला नूरपुर द्वारा नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के अंतर्गत आज पुलिस टीम डमटाल द्वारा छन्नी नजद पीर बाबा मंदिर में नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई अमल मे लाई गई है।
जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक नुरपुर अशोक रत्न ने बताया कि नशे के खिलाफ छेड़ी गई मुहिम में नुरपुर पुलिस द्वारा हर दिन नशा कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। आज डमटाल पुलिस द्वारा प्रदीप कुमार पुत्र विजय कुमार निवासी छन्नी तहसील इंदौरा से 107.40 ग्राम हेरोइन व 60 हजार नकदी बरामद की गई है। आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ अभियोग आधीन धारा 21 के तहत मामला दर्ज कर नियमानुसार कार्रवाई शुरू कर दी है। उपरोक्त व्यक्ति के खिलाफ 08/12/2021 में भी डमटाल थाना में 10.46 ग्राम चिट्टा पकड़े जाने का मामला दर्ज है।