इंदौरा : बाबा क्यालु मंदिर ठाकुरद्वारा में वार्षिक मेला व भंडारा कल
( words)

आस्था का प्रतीक बाबा क्यालु मंदिर ठाकुरद्वारा में वार्षिक भंडारा एवं मेले का आयोजन 16 मई को किया जाएगा। जानकारी देते हुए लंगर के संचालक राणा प्रताप सिंह, कमेटी के प्रधान गुरदीप सिंह व पंचायत प्रधान गणेश कुमार ने बताया के 15 मई को रामायण का पाठ आरंभ किया जाएगा और 16 मई को सुबह 7 बजे रामायण पाठ का भोग व हवन डालकर सुबह 7 बजे से ही लंगर का शुभारंभ कर दिया जाएगा। गुरदीप सिंह ने बताया कि 16 मई को दिन के समय पंजाब व हिमाचल से आई हुई धार्मिक भजन गायन पार्टियां बाबा जी की महिमा का गुणगान करेंगी और रात को अजय कौशल एंड पार्टी गंगथ बाले व मिठू एंड पार्टी ठाकुरद्वारा बाले महामाई का जागरण करेंगे।