इंदौरा : कबड्डी में भोग्रवां और खो-खो में ठाकुरद्वारा चैंपियन

-वॉलीबाल में बसंतपुर एवं बैडमिंटन में बहादपुर रहा विजेता
-भोग्रवां स्कूल में अंडर-19 बॉयज खेल प्रतियोगिता का समापन
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भोग्रवां में 19 साल से कम आयु वर्ग के छात्रों की खेलकूद प्रतियोगिता का समापन किया गया। टूर्नामेंट तीन दिन तक चला, जिसमें 32 स्कूलों के 423 लड़कों ने हिस्सा लिया।
टूर्नामेंट में इंदौरा जोन के 28 सरकारी व 4 प्राइवेट स्कूलों ने हिस्सा लिया, जिसमें 5 इवेंट का आयोजन किया गया था, जिसमें कबड्डी में भोग्रवां स्कूल विजेता व बसंतपुर उप विजेता रहा। वहीं, खो-खो में ठाकुरद्वारा विजेता व भोग्रवां उप विजेता रहा, वहीं, वॉलीबाल में बसंतपुर विजेता व गंगथ स्कूल उप विजेता रहा, बैडमिंटन में बहादपुर विजेता व गंगथ उपविजेता रहा।
टूर्नामेंट के समापन समारोह की अध्यक्षता स्कूल के प्रिंसिपल राम कृष्ण शर्मा ने की, उन्होंने सभी विजेता व उप विजेता स्कूलों को विजय समारक (मोमेंटो) देकर सम्मानित किया। इन जोन लेवल खेलों से जिन खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया उनका चयन जिला स्तरीय खेलों के लिए किया गया। प्रिंसिपल ने बच्चों को सम्मानित कर उनके अच्छे भविष्य की कामना करते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ -साथ खेलों में भी बढ़-चढ़कर भाग लें।
टूर्नामेंट के समापन समारोह में विरेंद्र पठानिया रिटायर्ड पिं्रसिपल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। वहीं, स्कूल की एनएसएस यूनिट ने इस टूर्नामेंट को सफल बनाने के लिए अपना पूर्ण सहयोग दिया। जिला स्तरीय खेलों के लिए रुस्तम, विक्रम, अदित्य मोहित का चयन कबड्डी के लिए तो सन्नी, सुमित, अजय का चयन खो-खो, कार्तिक, प्रदीप, पंकज का चयन वॉलीबल के लिए व इसके साथ 32 अन्य छात्रों का चयन जिला स्तरीय खेलों के लिए किया गया।