इंदौरा : राधिका कटोच व विजय इंदर सैनी के सम्मान में समारोह आयोजित

बुधवार को हाल ही में राष्ट्रीय पदक जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन करने वाली राधिका कटोच व विजय इंदर सैनी के सम्मान में राजकीय महाविद्यालय इंदौरा में एक विशेष सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इसमें विधायक मलेंद्र राजन मुख्यातिथि के रूप में पहुंचे। एसडीएम इंदौरा सुरेंद्र ठाकुर भी विशेष रूप से उनके साथ थे। इस समारोह में विधायक ने राधिका कटोच को व विजय इंदर सैनी के अभिभावकों को शॉल व हिमाचली टोपी प्रदान कर सम्मानित किया।
बता दें कि इंदौरा की राधिका कटोच ने हाल ही में हुई खेलो इंडिया युनिवर्सिटी गेम्स में 81 किलोग्राम भार वर्ग में भारत की सर्वश्रेष्ठ 8 भारोत्तोलकों में शामिल होने के बाद दूसरा स्थान प्राप्त कर सिल्वर मेडल जीतने में सफलता प्राप्त की तो वहीं विजय इंदर सैनी ने जूडो में अपने भार वर्ग में कांस्य पदक जीतकर क्षेत्र व कॉलेज का नाम रौशन किया है। विधायक मलेंद्र राजन ने कहा कि वे स्वयं एक स्पोर्ट्स पर्सन हैं और खिलाड़ियों के प्रति उनका एक विशेष लगाव है तथा यदि क्षेत्र के युवा किसी भी खेल गतिविधि में आगे बढ़ना चाहते हैं तो हर संभव सहायता सरकार की तरफ से की जाएगी। इस अवसर पर कॉलेज प्राचार्या परवीन कुमारी, कॉलेज स्टाफ व अन्य उपस्थित रहे।