इंदौरा : पावर लिफ्टिंग में गोल्ड जीतने पर डॉ. विशाल का एशिया ट्रायल के लिए चयन

-गांव पहुंचने पर क्षेत्रवासियों ने किया भव्य स्वागत
डॉक्टर विशाल ने एक बार फिर अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया है। डॉ विशाल ने इस बार पालमपुर में आयोजित पावर लिफ्टिंग स्पर्धा में गोल्ड व ब्रॉन्ज मेडल हासिल कर एशिया ट्रायल के लिए अपना नाम दर्ज करवाया है।
गौर रहे कि पावर लिफ्टिंग के 82.5 किलो ग्राम कैटेगरी में पालमपुर में ओपन पावरलिफ्टिंग स्टेट प्रतियोगिता में इंदपुर के डॉक्टर विशाल धीमान ने पावर चेस्ट में गोल्ड मेडल तथा पावर लिफ्ट डेड में ब्रॉन्ज हासिल कर इंदपुर गांव पर माता-पिता का नाम रोशन किया है। डॉक्टर विशाल धीमान का इंदपुर गांव पहुंचने पर उनके सहयोगियों ने भव्य स्वागत किया। डॉ. विशाल के पिता डॉक्टर गणेश धीमान इंदौरा में अपनी प्रेक्टिस करते हैं तथा माता गृहिणी हैं। विशाल ने पंचकूला से कॉलेज की शिक्षापूरी की है व 2019 में उन्होंने डॉक्टर की डिग्री हासिल की। डॉ. विशाल एक कोच हैं, जिन्होंने 600 से अधिक युवाओं को देश-विदेश में कोचिंग दी है और अभी उन्होंने अन्य प्रदेशों में भी मिस्टर चंडीगढ़, मिस्टर पंचकूला, मिस्टर ट्राइसिटी व अन्य टाइटल जीतकर हिमाचल व इंदौरा का नाम रोशन किया है।