इंदौरा : सब्जियों को दिया जा रहा पीने का पानी, लोग तरस रहे
( words)

उपमंडल इंदौरा के तहत आते जल शक्ति विभाग के सब डिवीजन गंगथ में कुछ इलाके में लोगों को पीने के लिए पानी नहीं मिल रहा, तो वहीं कुछ गांव के लोग पानी को सब्जियों के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं। विभाग की नाकामी के चलते यह सभी कार्य हो रहा है। कुछ लोग पानी को टुल्लू पंप से अपने खेतों में लगाई सब्जियों को पानी लगा रहे हैं। सब डवीजन गंगथ के तहत आते धरवाल, समाल, ठठोली, बेलपुर, सहोडा, गांवों में इस तरह के कारनामे को अंजाम दिया जा रहा है। गांव का लोग नलको से कई मीटर लंबी प्लास्टिक की पाइप डालकर खेतों में बनाए हुए गड्ढों को भरते हैं, फिर टुल्लू पंप के माध्यम से पानी को सब्जियों के खेतों में छोड़ते हैं।